CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
2
You visited us 2 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. Consider the following statements:
1. Masala bonds are issued in foreign markets and are denominated in dollars
2. Masala bonds can help in supporting Indian rupee
Which of the statements given above is/are correct?

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. मसाला बांड विदेशी बाजारों में जारी किए जाते हैं और इनका मूल्य डॉलर में अभिव्यक्त होता है।
2. मसाला बांड भारतीय रुपए को सहारा दे सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है / हैं?

A

1 only
केवल 1
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B

2 only
केवल 2
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
C

Both 1 and 2
1 और 2 दोनों
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

Neither 1 nor 2
न तो 1 न ही 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution

The correct option is B
2 only
केवल 2
Statement 1 is incorrect
Masala bonds are denominated in Indian rupees. These bonds can only be issued in a country and subscribed by a resident of such a country that is a member of the financial action task force and whose securities market regulator is a member of the International Organisation of Securities Commission. While residents of such countries can subscribe to the bonds, it can also be subscribed by multilateral and regional financial institutions where India is a member country.

Statement 2 is correct
The bonds are directly pegged to the Indian currency. So, investors will have to directly bear the exchange rate risks. If the value of Indian currency falls, the foreign investor will have to bear the losses, not the issuer which is an Indian entity .If many foreign investors invest in Masala Bonds, this would help in supporting the rupee.

Additional Information
Currently, these bonds are listed on the London Stock Exchange.

कथन 1 गलत है: विदेशी पूंजी बाजार में निवेश के लिए भारतीय रुपये में जारी किए जाने वाले बॉन्ड को मसाला बॉन्ड कहते हैं. यह एक कॉर्पोरेट बांड होता है जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी किया जाता है. मसाला बॉन्ड को भारतीय मसालों के नाम पर मसाला बॉन्ड कहा जाता है.

मसाला बॉन्ड भारतीय रुपये में अभिव्यक्त हैं।ये बॉन्ड केवल किसी देश में जारी किए जा सकते हैं और ऐसे देश के निवासी द्वारा ख़रीदे जा सकते हैं जो वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स का सदस्य है और जिसकी प्रतिभूति बाजार नियामक इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशन का सदस्य है।जबकि ऐसे देशों के निवासी बांड की सदस्यता ले सकते हैं, यह बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों द्वारा भी सदस्यता ली जा सकती है जहां भारत एक सदस्य देश है।

कथन 2 सही है: मसाला बांड सीधे भारतीय मुद्रा में आते हैं।इसलिए, निवेशकों को सीधे विनिमय दर के जोखिमों को वहन करना होगा।यदि भारतीय मुद्रा का मूल्य गिरता है, तो विदेशी निवेशक को घाटा उठाना पड़ेगा, न कि जारीकर्ता जो एक भारतीय इकाई है।अगर कई विदेशी निवेशक मसाला बॉन्ड में निवेश करते हैं, तो इससे रुपये को सहारा मिलेगी।

वर्तमान में, ये बॉन्ड लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं।

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q. Q. With reference to the Masala Bonds, consider the following statements:Which of the statements given above is/are correct?

Q. मसाला बांड के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
  1. ये डॉलर मूल्यवर्ग के बॉन्ड हैं जो विदेशी बाजारों से डॉलर में फंड जुटाने के लिए जारी किए जाते हैं।
  2. इस तरह के बॉन्ड के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल किफायती आवास परियोजनाओं, जमीन की खरीद और पूंजी बाजार में निवेश के लिए किया जा सकता है।
  3. ये बांड केवल एक देश में जारी किए जा सकते हैं और ऐसे देश के निवासी द्वारा स्वीकार किए जा सकते है जो वित्तीय कार्यवाही कार्य बल (FATF) का सदस्य है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. 1 and 3 only
    केवल 1 और 3

  2. 3 only
    केवल 3

  3. 2 and 3 only
    केवल 2 और 3

  4. 1 and 2 only
    केवल 1 और 2
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Call money and T-bill
BUSINESS STUDIES
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon