Q. Consider the following statements about the acquisition of Indian Citizenship by Birth:
1. The children of foreign diplomats posted in India can acquire Indian Citizenship by birth.
2. At present, A person born in India is a citizen of India by birth irrespective of the nationality of his parents.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. जन्म से भारतीय नागरिकता हासिल करने के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारत में तैनात विदेशी राजनयिकों के बच्चे जन्म से भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं।
2. वर्तमान में भारत में जन्मा व्यक्ति अपने माता-पिता की राष्ट्रीयता की परवाह किये बिना जन्म से भारत का नागरिक है।
ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है / हैं?