Q. Consider the following statements about the Dedicated Freight Corridors (DFCs), which were recently in the news:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में चर्चित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCs) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Context:
The Prime Minister recently inaugurated the New Bhaupur - New Khurja section and the Operation Control Centre of Eastern Dedicated Freight Corridor.
Statement 1 is correct: The Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) engages in the planning and development, deployment of monetary resources, building, upkeep, and operation of the DFCs.
Statement 2 is incorrect: Eastern DFC will be 1,856 km long from Sahnewal in Punjab to Dankuni in West Bengal while Western DFC 1,504 km long and will stretch linking Dadri in National Capital Region (NCR) to Jawaharlal Nehru Port (JNPT) in Mumbai.
Statement 3 is incorrect: Western DFC is being funded by Japan International Cooperation Agency. While the World Bank is funding a majority of the Eastern DFC.
व्याख्या:
संदर्भ:
हाल ही में प्रधानमंत्री ने पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर खंड और संचालन नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया।
कथन 1 सही है: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) योजना और विकास, मौद्रिक संसाधनों का उपयोग, निर्माण, रखरखाव और DFC का संचालन करता है।
कथन 2 गलत है: पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, पंजाब में साहनेवाल से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक 1,856 किलोमीटर लंबा होगा, जबकि पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 1,504 किलोमीटर लंबा होगा और यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के दादरी को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (JNPT) मुंबई से जोड़ेगा।
कथन 3 गलत है: पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वित्तपोषण जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। जबकि विश्व बैंक पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वित्तपोषण कर रहा है।