Q. Consider the following statements about the impeachment of the President of India:
1. The impeachment charges can be initiated only in the Lok Sabha.
2. The nominated members of the houses of the parliament do not participate in the process.
3. The legislative assemblies of states and union territories do not participate in the process.
Which of the statements given above is/are not correct?
Q. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. महाभियोग के आरोप लोकसभा में ही लगाए जा सकते हैं।
2. संसद के नामित सदस्य इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं।
3. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाएं इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है / हैं?