Q. Consider the following statements:
Which of the above-given statements are incorrect?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन से गलत हैं?
Statement 1 is incorrect: All amendments to citizenship provisions such as qualification, domicile requirement and any other procedures for acquisition and termination can be amended by way of a simple majority (50+1 per cent of present and voting). It does not require a special majority.
Statement 2 is correct: The Government of India may waive all or any of the conditions specified for naturalization in case of a person who has rendered distinguished service to the science, philosophy, art, literature, world peace or human progress.
Statement 3 is incorrect: Every naturalized citizen must take an oath of allegiance to the constitution of India, not to the government of India.
Statement 4 is incorrect: In India, both a citizen by birth as well as a naturalized citizen is eligible for the office of the President and the Prime Minister. While in the USA, only a citizen by birth and not a naturalized citizen is eligible for the office of the President.
कथन 1 गलत है: नागरिकता प्रावधानों जैसे योग्यता, अधिवास आवश्यकता तथा अर्जन और समाप्ति संबंधित किसी भी अन्य प्रक्रिया में सभी प्रकार के संशोधन एक साधारण बहुमत (50 + 1 उपस्थित और मतदान करने वालों का प्रतिशत) के माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता नहीं होती है।
कथन 2 सही है: भारत सरकार ऐसे किसी भी व्यक्ति के मामले में जिसने विज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य, विश्व शांति या मानव प्रगति के लिए विशिष्ट सेवा प्रदान की है, देशीकरण के लिए निर्दिष्ट सभी या किसी भी शर्त को माफ कर सकती है।
कथन 3 गलत है: प्रत्येक देशीयकृत नागरिक के लिए भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेना आवश्यक होता है, न कि भारत सरकार के प्रति।
कथन 4 गलत है: भारत में, जन्म से नागरिकता प्राप्त व्यक्ति और एक देशीयकृत नागरिक दोनों राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद के लिए पात्र होते हैं। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में, जन्म से नागरिकता प्राप्त व्यक्ति ही राष्ट्रपति पद के लिए पात्र होता है न कि देशीयकृत नागरिक।