Q. Consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Carbon mono-oxide(CO) is colourless and odourless gas which is produced on incomplete in-complete burning of carbon-based fuels like diesel, petrol, woods etc. It lowers the amount of oxygen that enters our blood.
Statement 2 is incorrect: CFC(chlorofluorocarbon) gases are responsible for the reduction of the ozone layer and HFC(Hydroflorocaron) are greenhouse gases.
Statement 3 is incorrect: Ground-level ozone is formed through a reaction involving hydrocarbons, nitrogen oxides and sunlight. This is not responsible for acid rains while Nox and So2 lead to acid rains.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: कार्बन मोनो-ऑक्साइड (CO) रंगहीन और गंधहीन गैस है जो कार्बन-आधारित ईंधन जैसे डीजल, पेट्रोल, लकड़ी आदि के अपूर्ण दहन पर उत्पादित होती है। यह हमारे रक्त में प्रवेश करने वाली ऑक्सीजन की मात्रा को कम करती है।
कथन 2 गलत है: CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन) गैसें ओजोन परत में कमी के लिए जिम्मेदार हैं और HFC (हाइड्रोफ्लोरोकार्बन) हरित गृह गैसें हैं।
कथन 3 गलत है: जमीन स्तरीय ओजोन (ground-level ozone) हाइड्रोकार्बन, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सूर्य के प्रकाश की अभिक्रिया के माध्यम से निर्मित होती है। यह अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी नहीं है जबकि Nox और SO2 अम्ल वर्षा का कारण बनते हैं।