Q. Consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Ecotone is a zone of the junction of two ecosystems. In ecotone population density of some species is much greater than population density in either ecosystem which is called edge effect.
Statement 2 is incorrect: A niche is unique for a species. Niche is a description of all the biological, physical and chemical factors that a species needs for its survival.
Statement 3 is correct: There is the loss of energy at each trophic level during the conversion of one energy into another.
व्याख्या :
कथन 1 सही है: संक्रमिका (Ecotone) दो पारिस्थितिक तंत्रों के संगम का एक क्षेत्र है। संक्रमिका में, कुछ प्रजातियों का जनसंख्या घनत्व दोनों में से किसी एक पारिस्थितिकी तंत्र में दूसरे की जनसंख्या घनत्व से अधिक होता है, जिसे कोर प्रभाव कहा जाता है।
कथन 2 गलत है: एक निकेत एक प्रजाति के लिए विशेष होता है। निकेत में सभी जैविक, भौतिक और रासायनिक कारक शामिल होते हैं जो किसी भी प्रजाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक होते हैं
कथन 3 सही है: एक ऊर्जा का दूसरे में रूपांतरण के दौरान प्रत्येक पौष्टिक स्तर पर ऊर्जा का ह्रास होता है।