The correct option is B
3 only
केवल 3
Majuli, in the Brahmaputra River is the largest inhabited riverine island in the world.
Statement 1 is correct:
Majuli is a riverine island formed by the Brahmaputra in Assam.
Statement 2 is correct:
The island was formed over a period of time due to frequent major earthquakes, causing the Brahmaputra to change course, as well as high floods, both common phenomena in Assam.
Statement 3 is incorrect:
Majuli is a fast-disappearing island. Once the largest mid-river deltaic island in the world, with an area of 1,256 sq km, it has now shrunk to less than half its size, to 515 sq km. Regular floods in the Brahmaputra inundate the island and cause erosion, washing away villages and displacing residents.
ब्रह्मपुत्र नदी में बना माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा बसा हुआ नदी द्वीप है।
कथन 1 सही है:
माजुली असम में ब्रह्मपुत्र द्वारा निर्मित एक नदी द्वीप है।
कथन 2 सही है:
इस द्वीप का निर्माण दीर्घ काल में लगातार बड़े भूकंपों जिससे ब्रह्मपुत्र का मार्ग बदल गया था और साथ ही उच्च बाढ़ के कारण हुआ, ये दोनों घटनाएँ असम में आम हैं।
कथन 3 गलत है:
माजुली तेजी से लुप्त होता द्वीप है। किसी समय 1,256 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला यह दुनिया का सबसे बड़ा मध्य-नदी डेल्टा द्वीप था जो अब सिकुड़कर अपने आकर का आधा (515 वर्ग किमी) रह गया है। ब्रह्मपुत्र में नियमित रूप से बाढ़ आने से द्वीप में बाढ़ आ जाती है जिससे कटाव होता है, जो गांवों को बहा ले जाता है और निवासियों को विस्थापित होना पड़ता है।