Q. Consider the following statements regarding New and Emerging Strategic Technologies (NEST)
1. New and Emerging Strategic Technologies (NEST) division will act as the nodal point in India’s foreign ministry for all matters connected to new and emerging technologies.
2. It will also help assess foreign policy and international legal implications of emerging technology and technology-based resources.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. नई और उभरती सामरिक प्रौद्योगिकियों (New and Emerging Strategic Technologies- NEST) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. NEST प्रभाग नई और उभरती प्रौद्योगिकी से संबंधित मामलों में केंद्रीय विदेश मंत्रालय के नोडल कार्यालय की तरह काम करेगा।
2. यह प्रभाग नई प्रौद्योगिकियों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय कानूनों एवं इनके प्रभाव को देखते हुए विदेश नीति के आकलन में सहायता प्रदान करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?