Q. Consider the following statements regarding Sovereign gold bonds
Which of the statements given above is/are correct?
Q. सॉवरेन गोल्ड बांड के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं ?
Explanation:
Statement 1 is incorrect, Sovereign gold bonds are issued by the RBI on behalf of the government.
Statement 2 is correct. They are government securities denominated in grams of gold. They are substitutes for holding physical gold.
Statement 3 is correct. The sovereign gold bond scheme was launched in November 2015. Its objective is to reduce the demand for physical gold and shift a part of the domestic savings (used for the purchase of gold) into financial savings.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है, सरकार की ओर से RBI द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते हैं।
कथन 2 सही है। वे सरकारी प्रतिभूतियां हैं जो प्रति ग्राम सोने में निवेश है । ये भौतिक सोना रखने के विकल्प के तौर पर हैं।
कथन 3 सही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य भौतिक सोने की मांग को कम करना और घरेलू बचत (सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ) के एक हिस्से को वित्तीय बचत में बदलना है।