The correct option is B
2 and 3 only
केवल 2 और 3
Explanation:
Inscriptions from Uttaramerur in Chingleput district, Tamil Nadu, provide details of the way in which the sabha ( assemblies of agraharas) was organised. The sabha had separate committees to look after irrigation works, gardens, temples, etc.
Statement 1 is incorrect:
Names of those eligible to be members of these committees were written on small tickets of palm leaf and kept in an earthenware pot, from which a young boy was asked to pick the tickets, one by one for each committee.They were not directly elected.
Statement 2 is correct:
All those who wish to become members of the sabha/assembly of the agraharas were to be owners of land from which land revenue was collected.The committee members were members of the assembly.
Statement 3 is correct:
If anyone had been a member of any committee in the last three years, he could not become a member of another committee.
तमिलनाडु के चिंगलेपुत जिले में उत्तरामेरुर के शिलालेख सभा (अग्रहारों की सभाओं) के संयोजन का विवरण प्रदान करते हैं। सिंचाई कार्यों, बगीचों व मंदिरों आदि की देखभाल के लिए सभा की अलग-अलग समितियाँ थीं।
कथन 1 गलत है:
इन समितियों के सदस्य होने के पात्र लोगों के नाम ताड़ के पत्ते के छोटे टिकटों पर लिखे जाते थे और मिट्टी के बर्तन में रख दिए जाते थे, फिर एक युवा लड़के को इनमें से प्रत्येक समिति के लिए एक-एक करके टिकट उठाने के लिए कहा जाता था। इस प्रकार समितियों के सदस्य सीधे तौर पर नहीं चुने जाते थे।
कथन 2 सही है:
जो लोग अग्रहारों की सभा के सदस्य बनना चाहते थे वे भूमियों के स्वामी होते थे, जिनसे भू-राजस्व एकत्र किया जाता था। समिति के सदस्य सभा के सदस्य होते थे।
कथन 3 सही है:
यदि कोई पिछले तीन वर्षों से किसी समिति का सदस्य था, तो वह किसी अन्य समिति का सदस्य नहीं बन सकता था।