Q. Consider the following statements regarding the Finance Commission:
1. It is mandatory for every state to constitute a state finance commission every five years.
2. Governors can recommend the central finance commission to suggest measures needed to augment the resource of panchayats.
3. The recommendation made by the state finance commission is non-binding on the state government.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. वित्त आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रत्येक राज्य को हर पांच साल में राज्य वित्त आयोग का गठन करना अनिवार्य है।
2. पंचायतों के संसाधनों को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों का सुझाव देने हेतु राज्यपाल केंद्रीय वित्त आयोग को सिफारिश कर सकते हैं।
3. राज्य वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिश राज्य सरकार पर गैर -बाध्यकारी है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?