Q. Consider the following statements regarding the Karst topography:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. कार्स्ट स्थलाकृति (Karst topography) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Karst topography is formed by the action of groundwater on limestone or dolomitic region through the processes of solution and deposition.
Statement 2 is incorrect: Stalactites hang as icicles of different diameters. Normally they are broad at their bases and taper towards the free ends.
Statement 3 is incorrect: Stalagmites rise up from the floor of the caves and are formed due to dripping water from the surface or through the thin pipe of the stalactite, immediately below it.
Figure: Karst Topography
व्याख्या :
कथन 1 सही है: कार्स्ट स्थलाकृति का निर्माण चूना पत्थर या डोलोमिटिक क्षेत्र पर भूजल की क्रिया द्वारा विलयन और निक्षेपण की प्रक्रियाओं से होता है।
कथन 2 गलत है: स्टैलेक्टाइट्स अलग-अलग व्यास के हिमवर्तिका (icicles) के रूप में लटकते होते हैं। आम तौर पर ये अपने आधार पर चौड़े होते हैं और मुक्त छोर की ओर शंकुनुमा होते हैं।
कथन 3 गलत है: स्टैलेग्माइट्स गुफाओं के तल से ऊपर उठते हैं तथा सतह से पानी टपकने के कारण या इसके ठीक नीचे स्टैलेक्टाइट के पतले पाइप के माध्यम से बनते हैं।
Figure: Karst Topography