Q. Consider the following statements regarding the Mystical Movement in Islam.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. इस्लाम में रहसयवादी आंदोलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Fana represents a breaking down of the individual ego and a recognition of the fundamental unity of God, creation, and the individual self.
Statement 2 is correct: Mohammad Bin Tughlaq was devoted to Fariduddin Mahmud of Chistiya Silsila.
Statement 3 is correct: Dara ShIkoh was the follower of the Qadiriyya order of sufism.Qādirīyah, probably the oldest of the Muslim mystic (Ṣūfī) orders, founded by the Ḥanbalī theologian ʿAbd al-Qādir al-Jīlānī (1078–1166) in Baghdad.
व्याख्या :
कथन 1 सही है: फ़ना व्यक्तिगत अहंकार का नाश तथा ईश्वर की मौलिक एकात्मकता, सृजनात्मकता और स्वयं की पहचान का प्रतिनिधित्व करता है।
कथन 2 सही है: मोहम्मद बिन तुगलक चिश्तिया सिलसिला के फरीदुद्दीन महमूद के प्रति समर्पित था।
कथन 3 सही है: दारा शिकोह सूफ़ीवाद के क़ादरिया परंपरा का अनुयायी था। क़ादरिया, संभवतः मुस्लिम रहस्यवादी परंपराओं में सबसे पुराना है, जिसकी स्थापना धर्मशास्त्री अब्दुल क़ादिर जीलानी (1078–1166) ने बग़दाद में की थी।