Q. Consider the following statements regarding women leaders of the national movement:
Which of the following statements is/are correct?Explainer’s Perspective: Statement 2 can be eliminated first of all. Annie Besant was a key proponent of the Theosophical Society. But students should carefully recall that she was not its founder. The founders were H.S. Olcott and Madam Blavatsky in 1875. Options (b) and (d) remain as possible choices. Now, If we can check the correctness of either of the three options, we can reach the correct answer. Usha Mehta is very famous for her participation in the Quit India Movement so actually 1 is true. So, this takes us to the correct answer i.e. option (d). OR if we do not know that, we need to eliminate at least one statement from either 3 or 4 Sarojini Naidu might seem to be the first woman cabinet minister but it is actually untrue. It was Vijay Lakshmi Pandit. Thus, we can be sure that Option (d) is the correct answer |
एक्सप्लेनर परिप्रेक्ष्य: कथन 2 को सबसे पहले उन्मूलित किया जा सकता है। एनी बेसेंट थियोसोफिकल सोसायटी की एक महत्त्वपूर्ण प्रस्तावक थी। छात्रों को याद रखना चाहिए कि वह इसके संस्थापक नहीं थी। इसके संस्थापक एच.एस. ऑलकोट और मैडम ब्लावात्स्की थे एवं स्थापना 1875 में हुई थी। विकल्प (b) और (d) संभव विकल्प के रूप में सत्य लगते हैं। अब, यदि हम तीनों विकल्पों में से किसी एक की सत्यता की जाँच करेंगे , तब हम सही उत्तर तक पहुँच सकते हैं। उषा मेहता भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी भागीदारी के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं अतः वास्तव में कथन 1 सत्य है। जिससे हम सही विकल्प d चुन सकते है। अथवा अगर हमें यह पता नहीं है कि, हमें कथन 3 या 4 में से कम से कम एक कथन को उन्मूलित करने की आवश्यकता है सरोजिनी नायडू भले ही पहली महिला कैबिनेट मंत्री लगती हों, लेकिन यह वास्तव में असत्य है। यह विजय लक्ष्मी पंडित थी। इस प्रकार, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि विकल्प (d) सही उत्तर है। |