Q. Consider the following statements.
Which of the statements given above are incorrect?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
उपर्युक्त कथनों में से कौन से गलत हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The Constitution has empowered the Parliament to prescribe the manner of choosing the representatives of the union territories in the Lok Sabha. Accordingly, the Parliament has enacted the Union Territories (Direct Election to the House of the People) Act, 1965, by which the members of Lok Sabha from the union territories are also chosen by direct election.
Statement 2 is incorrect: Rajya Sabha is a permanent House and is not subject to dissolution. However, one-third members of Rajya Sabha retire after every second year.
Statement 3 is incorrect: The president can nominate two members from the Anglo-Indian community if the community is not adequately represented in the Lok Sabha. In January 2020, the Anglo-Indian reserved seats in the Parliament and State Legislatures of India were abolished by the 104th Constitutional Amendment Act, 2019.
व्याख्या :
कथन 1 गलत है: संविधान ने संसद को लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन के तरीके को निर्धारित करने का अधिकार दिया है। तदनुसार, संसद ने केंद्र शासित प्रदेश प्रत्यक्ष निर्वाचन अधिनियम 1965 को मंजूरी दी है, जिसके द्वारा केंद्रशासित प्रदेशों से भी लोकसभा के सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष निर्वाचन से होता है।
कथन 2 गलत है: राज्य सभा एक स्थायी सदन है और भंग नहीं होती है। हालांकि, राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य हर दूसरे वर्ष के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
कथन 3 गलत है: राष्ट्रपति एंग्लो-इंडियन समुदाय से दो सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं यदि लोकसभा में उस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं हो। हालाँकि, जनवरी 2020 में भारत की संसद और राज्य विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन हेतु आरक्षित सीटों का प्रावधान 104 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा समाप्त कर दिया गया।