Q. Consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Heating by solar energy causes the water to expand. Hence the level of ocean water is about 8 cm higher near the equator than in the middle latitudes.
Statement 2 is correct: Ocean currents act like a conveyor belt by transporting warm water from the equator toward the poles and cold water back to the tropics. The warm water is brought to the coast of western Europe and Norway by the North Atlantic drift, which is a branch of the Gulf Stream. This helps ports of Denmark and Norway remain ice-free during winters.
Statement 3 is correct: The oceanic circulation pattern roughly corresponds to the earth’s atmospheric circulation pattern. At middle latitudes, the air circulation over the oceans is mainly anti-cyclonic. The oceanic circulation pattern also roughly corresponds to the same (due to pressure belts, wind systems and coriolis force).
व्याख्या:
कथन 1 सही है: सौर ऊर्जा द्वारा उत्पन्न ऊष्मा से पानी का फैलाव होता है।इसलिए समुद्र के पानी का स्तर भूमध्य रेखा के पास मध्य अक्षांश की तुलना में लगभग 8 सेमी ऊँचा होता है।
कथन 2 सही है: महासागरीय धाराएँ भूमध्य रेखा से गर्म जल को ध्रुवों की ओर ले जाकर तथा ठंडे जल को वापस उष्ण कटिबंध की ओर ले जाकर एक वाहक पेटी की तरह कार्य करती हैं।गर्म पानी उत्तरी अटलांटिक बहाव,जो गल्फ स्ट्रीम की एक शाखा है, द्वारा पश्चिमी यूरोप और नॉर्वे के तट पर तक पहुँचता है।इससे सर्दियों के दौरान डेनमार्क और नॉर्वे के बंदरगाहों को बर्फ से मुक्त रखने में मदद मिलती है।
कथन 3 सही है: महासागरीय परिसंचरण पैटर्न आमतौर पर पृथ्वी के वायुमंडलीय परिसंचरण पैटर्न से मेल खाता है।मध्य अक्षांशों पर,महासागरों के ऊपर हवा का परिसंचरण मुख्य रूप से एंटीसाइक्लोनिक होता है।महासागरीय परिसंचरण पैटर्न भी लगभग उसी के अनुरूप होता है (दबाव पेटी, पवन प्रणाली और कोरिओलिस बल के कारण)।