Q. Consider the following statements with reference to Comptroller and Auditor General (CAG):
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
Explanation:
The CAG is the watchdog of the public purse and ensures accountability of the government in financial administration.
Statement 1 is incorrect: PM-CARES is audited by an independent auditor and not by the CAG. The apex court has ruled that since the PM-CARES does not receive any budgetary support hence, the involvement of CAG is not needed.
Statement 2 is incorrect: The account of the central and the state government is kept in a manner as provided by the president on the recommendation of CAG.
Statement 3 is incorrect: The CAG is removed by the formal removal process like that of the Judges of the Supreme Court.
व्याख्या:
CAG जनता के धन का प्रहरी है और वित्तीय प्रशासन में सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करता है.
कथन 1 गलत है: PM-CARES का ऑडिट एक स्वतंत्र स्वतंत्र लेखा परीक्षक द्वारा किया जाता है न कि CAG द्वारा। उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया है कि चूंकि PM-CARES को कोई बजटीय सहायता नहीं मिलती है, इसलिए CAG की भागीदारी की आवश्यकता नहीं है।
कथन 2 गलत है: केंद्र और राज्य सरकार का लेखा-जोखा उस तरीके से रखा जाता है जैसा कि CAG की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है।
कथन 3 गलत है: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत करने की औपचारिक प्रक्रिया की तरह ही नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) को पद से हटाया जाता है।