Q. Consider the following statements with reference to different methods of Gross Domestic Product (GDP) calculation:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की गणना के विभिन्न तरीकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Gross Domestic Product (GDP) is the total monetary value of all the finished goods and services produced within the boundary of a country in a specific time period.
Statement 1 is correct: The Expenditure approach calculates the GDP by looking at the demand side of products. Personal consumption expenditure of households is included in the Expenditure method of the GDP calculation. The gross private domestic investment, net foreign investment and government purchases of goods and services are also included under this method.
Statement 2 is correct: Under the Income Method Approach, the factor incomes under the three major heads are added like Compensation to Employees, Operating Surplus and Mixed Income of the Self Employed. Items included under the Income Method include the commission charged by the broker on sale proceeds of even second-hand goods.
Statement 3 is correct: The Value Added Method (Product Method) excludes non-economic and intermediate goods. Transfer payments and capital gains are also excluded from the GDP calculation under this method.
व्याख्या:
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) एक विशिष्ट समय अवधि में किसी देश की सीमा के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य है।
कथन 1 सही है: व्यय पद्धति में उत्पादों के मांग पक्ष को ध्यान में रखते हुए सकल घरेलू उत्पाद की गणना की जाती है। घरेलू व्यक्तिगत उपभोग व्यय को सकल घरेलू उत्पाद की गणना की व्यय पद्धति में शामिल किया जाता है। इस पद्धति के तहत सकल निजी घरेलू निवेश, शुद्ध विदेशी निवेश और वस्तुओं तथा सेवाओं की सरकारी खरीद भी शामिल होती है।
कथन 2 सही है: आय पद्धति के तहत, तीन प्रमुख शीर्षों के तहत आय कारकों जैसे कर्मचारियों को मुआवजा, परिचालन अधिशेष और स्व-नियोजित की मिश्रित आय को जोड़ा जाता है। आय पद्धति के तहत शामिल मदों में दलालों द्वारा पुराने सामान की बिक्री से प्राप्त आय पर लगाया जाने वाला कमीशन भी शामिल होता है।
कथन 3 सही है: मूल्य वर्धित पद्धति (उत्पाद विधि) में गैर-आर्थिक और मध्यवर्ती वस्तुओं को शामिल नहीं किया जाता है। इस पद्धति के तहत हस्तांतरण भुगतान और पूंजीगत लाभ को भी सकल घरेलू उत्पाद की गणना से बाहर रखा गया है।