Q. Consider the following statements, with reference to recent findings of Zoological Survey of India regarding presence of Red Panda in India:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत में रेड पांडा की उपस्थिति को लेकर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के हालिया निष्कर्षों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The Zoological Survey of India (ZSI) is a premier Indian organisation in zoological research and studies to promote the survey, exploration and research of the fauna in the country. It was founded on 1 July 1916 by Government of India, Ministry of Environment, Forest and Climate Change,
Statement 1 is incorrect: Zoological Survey of India has concluded that India is home to both the subspecies of Red Panda, i.e. Himalayan red panda and the Chinese red panda. They have countered a Chinese study which claimed that the Chinese red panda species is not present in India.
Statement 2 is correct: Further it says that the Siang river in Arunachal Pradesh splits the red panda into two subspecies.
व्याख्या:
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) देश में प्राणियों के सर्वेक्षण, अन्वेषण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्राणी अनुसंधान और अध्ययन में एक प्रमुख भारतीय संगठन है। इसकी स्थापना 1 जुलाई 1916 को भारत सरकार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा की गई थी,
कथन 1 गलत है: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने निष्कर्ष निकाला है कि भारत रेड पांडा, यानी हिमालयन रेड पांडा और चीनी लाल पांडा दोनों उप-प्रजातियों का घर है। उन्होंने एक चीनी अध्ययन को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि चीनी लाल पांडा प्रजाति भारत में मौजूद नहीं है।
कथन 2 सही है: आगे यह कहता है कि अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी लाल पांडा को दो उप-प्रजातियों में विभाजित करती है।