Q. Consider the following statements with reference to the Chairman of the Rajya Sabha:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. राज्यसभा के सभापति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: As per Article 64 and 89 of the Indian Constitution, Vice-President is the ex-officio Chairman of the Council of States. He presides over it’s sittings, but he is not a member of the Rajya Sabha unlike the Speaker of the Lok Sabha who is a member of the house.
Statement 2 is incorrect: During the passage of bills and resolutions, the Chairman of Rajya Sabha similar to the Speaker of Lok Sabha cannot vote in the first instance. However, he can cast a vote in case of equality of votes. When a resolution for his removal is under consideration, he can take part in the proceedings but without the power of voting.
Statement 3 is correct: The salary and allowances of the Chairman of Rajya Sabha are not subject to the annual vote of Parliament as they are charged on the Consolidated Fund of India.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 64 और 89 के अनुसार, उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है।वह इसकी बैठकों की अध्यक्षता करता है, लेकिन वह लोकसभा अध्यक्ष (जो सदन का सदस्य होता है) के विपरीत राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है।
कथन 2 गलत है: विधेयकों और प्रस्तावों के पारित होने के दौरान, लोकसभा के अध्यक्ष के समान राज्यसभा का सभापति प्रथम बार में मतदान नहीं कर सकता है।हालांकि, वोटों की समानता की स्थिति में वह वोट डाल सकता है।जब उसे हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो, तो वह कार्यवाही में भाग ले सकता है, लेकिन मतदान की शक्ति के बिना।
कथन 3 सही है: राज्यसभा के सभापति का वेतन और भत्ता संसद के वार्षिक मतदान के अधीन नहीं होता है, क्योंकि यह भारत की संचित निधि पर भारित होता है।