Q. Consider the following statements with reference to the ‘Organization of the Petroleum Exporting Countries + (OPEC+)’ grouping, recently in the news:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में खबरों में रहे 'पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन + (ओपेक+)' समूह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation: In July 2021, major oil-producing countries, including OPEC+, reached a deal to increase oil production to help ease the burgeoning pressure on gas prices and inflation amid the pandemic.
Statement 1 is incorrect: A Declaration of Cooperation was signed between the 14 OPEC countries and 10 non OPEC members (and not G7 members) in December 2016 in Vienna. This group of countries is informally referred to as the “Vienna Group” or the “OPEC+”.
Statement 2 is correct: All OPEC+ deals require unanimous approval of the members.
Statement 3 is incorrect: Any country other than OPEC countries that exports crude oil is eligible to join the OPEC+ group. It is not mandatory to be a member of the International Energy Agency (IEA) in order to join the OPEC+ grouping.
व्याख्या: जुलाई, 2021 में, ओपेक+ सहित प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने महामारी के बीच गैस की कीमतों और मुद्रास्फीति पर बढ़ते दबाव को कम करने में सहायता हेतु तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए एक समझौता किया था।
कथन 1 गलत है: दिसंबर 2016 में वियना में 14 ओपेक देशों और 10 गैर ओपेक सदस्यों (G7 सदस्य नहीं) के बीच सहयोग हेतु घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। देशों के इस समूह को अनौपचारिक रूप से "वियना समूह" या "ओपेक +" के रूप में जाना जाता है।
कथन 2 सही है: सभी ओपेक+ सौदों के लिए सदस्यों की सर्वसम्मत स्वीकृति की आवश्यकता होती है।
कथन 3 गलत है: कच्चे तेल का निर्यात करने वाले ओपेक देशों के अलावा कोई भी देश ओपेक+ समूह में शामिल होने के पात्र हैं। ओपेक+ समूह में शामिल होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) का सदस्य होना अनिवार्य नहीं है।