Q. Consider the following statements with regard to Demographic History in India:
Assertion (A): 1921 is the last and the only recorded census showing decline in population.
Reason (R): Spanish flu of 1918 killed around 5% of India’s population.
In the context of the statements above, which of these is true?
Q. भारत में जनसांख्यिकी इतिहास के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
कथन (A): 1921 जनसंख्या में गिरावट दिखाने वाली अंतिम और एकमात्र दर्ज जनगणना है।
कारण (R): 1918 के स्पेनिश फ्लू ने भारत की लगभग 5% जनसंख्या को मार डाला।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, इनमें से कौन सा सत्य है?