Q. Consider the following statements with respect to Development Finance Institutions, recently in the news:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में चर्चा में रहे विकास वित्तीय संस्थानों (DFI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The government in Budget 2021-22 proposes to set up a Development Finance Institution soon to fund the ambitious national infrastructure pipeline.
Statement 1 is incorrect: A development finance institution (DFI) also known as a development bank is a financial institution that provides risk capital for economic development projects on a non-commercial basis.
Statement 2 is incorrect: In India, the first DFI was operationalized in 1948 with the setting up of the Industrial Finance Corporation (IFCI). Subsequently, the Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) was set up with the backing of the World Bank in 1955. The Industrial Development Bank of India (IDBI) came into existence in 1964 to promote long-term financing for infrastructure projects and industry.
व्याख्या:
सरकार ने 2021-22 के बजट में महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के वित्तपोषण के लिए जल्द ही एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
कथन 1 गलत है: एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) जिसे विकास बैंक के रूप में भी जाना जाता है, एक वित्तीय संस्थान है जो गैर-व्यावसायिक आधार पर आर्थिक विकास परियोजनाओं के लिए जोखिम पूँजी प्रदान करता है।
कथन 2 गलत है: भारत में पहला DFI 1948 में औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ था। इसके बाद, 1955 में विश्व बैंक के समर्थन से भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (ICICI) की स्थापना की गई। भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) 1964 में बुनियादी ढ़ाँचा परियोजनाओं एवं उद्योगों हेतु दीर्घकालिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया ।