wiz-icon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
1
You visited us 1 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. Consider the following statements with respect to Development Finance Institutions, recently in the news:

Which of the statements given above is/are correct?


Q. हाल ही में चर्चा में रहे विकास वित्तीय संस्थानों (DFI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A

1 only
केवल 1
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B

2 only
केवल 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

Both 1 and 2
1 और 2 दोनों
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

Neither 1 nor 2
न तो 1, न ही 2
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
Open in App
Solution

The correct option is D
Neither 1 nor 2
न तो 1, न ही 2

Explanation:

The government in Budget 2021-22 proposes to set up a Development Finance Institution soon to fund the ambitious national infrastructure pipeline.

Statement 1 is incorrect: A development finance institution (DFI) also known as a development bank is a financial institution that provides risk capital for economic development projects on a non-commercial basis.

Statement 2 is incorrect: In India, the first DFI was operationalized in 1948 with the setting up of the Industrial Finance Corporation (IFCI). Subsequently, the Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) was set up with the backing of the World Bank in 1955. The Industrial Development Bank of India (IDBI) came into existence in 1964 to promote long-term financing for infrastructure projects and industry.


व्याख्या:

सरकार ने 2021-22 के बजट में महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के वित्तपोषण के लिए जल्द ही एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।

कथन 1 गलत है: एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) जिसे विकास बैंक के रूप में भी जाना जाता है, एक वित्तीय संस्थान है जो गैर-व्यावसायिक आधार पर आर्थिक विकास परियोजनाओं के लिए जोखिम पूँजी प्रदान करता है।

कथन 2 गलत है: भारत में पहला DFI 1948 में औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ था। इसके बाद, 1955 में विश्व बैंक के समर्थन से भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (ICICI) की स्थापना की गई। भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) 1964 में बुनियादी ढ़ाँचा परियोजनाओं एवं उद्योगों हेतु दीर्घकालिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया ।


flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q. Q. With reference to the SDG (Sustainable Development Goal) Investor Map for India, recently in the news, consider the following statements:Which of the statements given above is/are correct?

Q. हाल ही में चर्चा में रहे भारत के लिए सतत विकास लक्ष्य (SDG) निवेशक मानचित्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
  1. इसका विकास नीति आयोग के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किया गया है।
  2. यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों को प्रत्यक्ष पूंजी को 18 चिन्हित निवेश अवसर क्षेत्रों (IOAs) हेतु निर्देशित करने में मदद करेगा।
  3. इसने 8 व्हाइट स्थान की भी पहचान की है, जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है और भविष्य में निवेश बढ़ाने और आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. 1 only
    केवल 1

  2. 2 and 3 only
    केवल 2 और 3

  3. 3 only
    केवल 3

  4. 1, 2 and 3
    1, 2 और 3
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Types of Business Enterprises - 2
BUSINESS STUDIES
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon