Q. Consider the following statements with respect to the Inflation-targeting in India:
Which of the statements given above are correct?
Q. भारत में मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
Explanation:
The objective of the Monetary Policy is to maintain price stability while keeping in mind the objective of growth. The framework allows the RBI to operate the monetary policy. The responsibility of inflation targeting is explicitly mandated under the Reserve Bank of India Act, 1934.
Statement 1 is correct: In May 2016, the Reserve Bank of India (RBI) Act, 1934 was amended to provide a statutory basis for the implementation of the flexible inflation-targeting framework.
Statement 2 is correct: The amended RBI Act provides for the inflation target to be set by the Government of India, in consultation with the Reserve Bank, once every five years.
व्याख्या:
मौद्रिक नीति का उद्देश्य विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता को बनाए रखना है। यह ढांचा भारतीय रिज़र्व बैंक को मौद्रिक नीति संचालित करने की अनुमति देता है। मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत स्पष्ट रूप से अनिवार्य है।
कथन 1 सही है: मई 2016 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 को लचीले मुद्रास्फीति-लक्षित ढांचे के क्रियान्वयन हेतु वैधानिक आधार प्रदान करने हेतु संशोधित किया गया था।
कथन 2 सही है: संशोधित भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में प्रत्येक पांच साल में एक बार भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार द्वारा मुद्रास्फीति लक्ष्य निर्धारित करने का प्रावधान है।