Q. Consider the following statements with respect to the revolt of 1857:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. 1857 के विद्रोह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Indian Mutiny, also called Sepoy Mutiny or First War of Independence, was against British rule in India in 1857–59. It begun in Meerut by Indian troops (sepoys) in the service of the British East India Company, and spread to Delhi, Agra, Kanpur, and Lucknow.
Statement 1 is incorrect: The book, The First Indian War of Independence, is a collection of Karl Marx and Engles’s articles in the newspaper Tribune. V.D. Savarkar wrote the book “The Indian War of Independence”.
Statement 2 is incorrect: During the revolt, once the British rule collapsed, the rebels in places like Delhi, Lucknow and Kanpur tried to establish some sort of structure of authority and administration. The pre-British culture of courts was established. Chains of command were laid down in the army. All these could not survive the British onslaught.
Statement 3 is correct: When the rebel forces besieged Lucknow, it was the Commissioner of Lucknow, Henry Lawrence who collected the Christian population and took refuge in the Residency.
व्याख्या: भारतीय विद्रोह, जिसे सिपाही विद्रोह या प्रथम स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है, 1857-59 के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हुआ था। यह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में सेवारत भारतीय सैनिकों (सिपाहियों) द्वारा मेरठ में शुरू हुआ, एवं दिल्ली, आगरा, कानपुर व लखनऊ में फैल गया।
कथन 1 गलत है: पुस्तक, द फर्स्ट इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, अखबार ट्रिब्यून में प्रकाशित कार्ल मार्क्स और एंगेल्स के लेखों का एक संग्रह है। वी.डी. सावरकर ने "द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस" नामक पुस्तक लिखी थी।
कथन 2 गलत है: विद्रोह के दौरान ब्रिटिश शासन के पतन के पश्चात विद्रोहियों ने दिल्ली, लखनऊ और कानपुर जैसे स्थानों पर सत्ता एवं प्रशासन की एक प्रकार की संरचना स्थापित करने की कोशिश की। न्यायालयों में ब्रिटिश काल से पूर्व की संस्कृति की स्थापना की गई। सेना में कमान की श्रृंखलाएँ बना दी गईं। ये सभी अंग्रेज़ों के आक्रमण से नहीं बच सके।
कथन 3 सही है: जब विद्रोही सैनिकों ने लखनऊ को घेर लिया, तो लखनऊ के आयुक्त हेनरी लॉरेंस ने ईसाइयों की आबादी एकत्र किया और रेजीडेंसी में शरण ली।