Q. Consider the following Viceroys of India during the British rule:
Which one of the following is the correct chronological order of their tenure?
Q. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के निम्नलिखित वायसराय पर विचार कीजिए:
निम्नलिखित में से कौन सा उनके कार्यकाल का सही कालानुक्रमिक क्रम है?
Explanation: The correct chronological order is:
4- Lord John Lawrence (1864-1869) - Bhutan war and setting up of the High courts at Calcutta, Bombay, and Madras.
3- Lord Mayo (1869-72) - Opening of Rajkot and Mayo College for political training of Indian princes, the establishment of the Statistical Survey of India and Department of agriculture and commerce.
1- Lord Northbrook (1872-1876) - Prince of Wales Visited India and the Kuka movement in Punjab.
2- Lord Dufferin (1884-1888) - The Third Burmese War and the formation of the Indian National Congress.
व्याख्या: सही कालानुक्रमिक क्रम है:
4- लॉर्ड जॉन लॉरेंस (1864-1869) - भूटान युद्ध और कलकत्ता, बम्बई तथा मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना।
3- लॉर्ड मेयो (1869-72) - भारतीय राजकुमारों के राजनीतिक प्रशिक्षण के लिए राजकोट और मेयो कॉलेज की स्थापना, भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण और कृषि तथा वाणिज्य विभाग की स्थापना।
1- लॉर्ड नार्थब्रुक (1872-1876) - वेल्स के राजकुमार भारत आए और पंजाब में कूका आंदोलन।
2- लॉर्ड डफरिन (1884-1888) - तृतीय बर्मा युद्ध और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन।