Q. Desertification is the degradation process by which a fertile land changes itself into a desert by losing its flora and fauna. In this context, which of the following schemes can help India in combating desertification?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. मरुस्थलीकरण वह क्षरण प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक उपजाऊ भूमि अपनी वनस्पतियों और जीवों को खो कर रेगिस्तान में बदल जाती है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी योजना भारत के मरुस्थलीकरण से निपटने में मदद कर सकती है?
1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
2. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
3. राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM)
4. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना (PKSY)
5. प्रति बूंद अधिक फसल
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें: