The correct option is B
भारतीयों की धारणा और व्यवहार में जाति और समुदाय अब भी विराजमान है।
व्याख्या:
(a) जाति आधारित वर्गीकरण हावी है, आय या व्यवसाय आधारित वर्गीकरण नहीं।
(b) आदत = धारणा + आचरण (अनुमान के रूप में)। लेखक कहता है कि संविधान ने भारतीयों के दिलों से जाति को निष्काषित नहीं किया है और इसलिए भारतीय अभी भी जातिप्रथा में विश्वास करते हैं, जो उनके आचरण में झलकता भी है।
(c) सीमित प्रकृति। लेखक के कथन में राजनेता सम्मलित हैं, पर यह केवल उन तक ही सीमित नहीं है।
(d) इसकी प्रकृति भविष्यवादी है। परन्तु निर्णयात्मक रूप से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।