wiz-icon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
1
You visited us 1 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. In the context of the “Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi” (PM-KISAN), consider the following statements:

Which of the above given statements are correct?

Q. “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (PM-KISAN) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?

A

1 and 2 only
केवल 1 और 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B

2 and 3 only
केवल 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

1 and 3 only
केवल 1 और 3
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
D

1, 2 and 3
1, 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution

The correct option is C
1 and 3 only
केवल 1 और 3
Explanation:

Statement 1 is correct: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi is a central sector scheme under the Government of India which provides income support to farmers and their families.

Statement 2 is incorrect: Under this scheme, all small and marginal farmers, who are eligible, will be provided with income support of Rs.6,000 per year in three instalments which will be deposited directly to their bank accounts.

Statement 3 is correct: Income support provided to the needy farmers would help in their sustenance as well as continuity of agricultural operations, even during times of crisis.
Explainer’s Perspective :
Statement 2 says that every farmer’s family will get income support. One can easily say that the farmer’s families in which an income tax payer is present or a doctor is present or a constitutional office holder is present should not be eligible. The government has limited resources and it is not fiscally prudent to provide income support for all farmers. Thus, statement 2 can be marked as false.

स्पष्टीकरण:

कथन 1 सही है: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार के तहत एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो किसानों और उनके परिवारों को आय सहायता प्रदान करती है।

कथन 2 गलत है: इस योजना के तहत, सभी छोटे और सीमांत किसान, जो पात्र हैं, उन्हें तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6000 रु की आय सहायता प्रदान की जाएगी जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

कथन 3 सही है: संकट के समय में भी जरूरतमंद किसानों को प्रदान की जाने वाली आय सहायता उनके निर्वाह के साथ-साथ कृषि कार्यों की निरंतरता में मदद करेगी।
एक्सप्लेनर परिप्रेक्ष्य :
कथन 2 में कहा गया है कि प्रत्येक किसान के परिवार को आय सहायता मिलेगी। कोई भी यह आसानी से कह सकता है कि वह किसान परिवार जिसमें एक आयकर दाता या एक डॉक्टर या एक संवैधानिक पद धारक मौजूद है, वह परिवार इसके लिए पात्र नहीं होना चाहिए। सरकार के पास सीमित संसाधन हैं और सभी किसानों के लिए आय का समर्थन प्रदान करना राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण नहीं है। इस प्रकार, कथन 2 को असत्य के रूप में चिह्नित किया जा सकता है।

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q.

Q. With reference to Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, consider the following statements

Select the correct answer using the code given below

Q. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. पीएम-किसान सम्मान निधि एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो किसानों एवं उनके परिवारों को आय सहायता प्रदान करती है।
  2. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को 6,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे, जिसकी अदायगी एक वर्ष में तीन समान किस्तों में होंगी।
  3. इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र भूमिधारी किसान परिवार की पहचान करने का उत्तरदायित्व राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकार का होगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?



  1. 1 only
    1 केवल

  2. 2 and 3 only
    2 और 3 केवल

  3. 3 only
    3 केवल

  4. 1 and 2 only
    1 और 2 केवल
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
The Eve of Independence
ECONOMICS
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon