Q. India will shift to Bharat Stage Six (BS VI) vehicular emission norms by April 1, 2020. With reference to this consider the following statements:
1. India is skipping BS V norms.
2. The amount of Sulphur in the fuel will increase.
3. The amount of Nitrogen oxide released by the combustion of fuel will decrease.
4. The amount of PM 2.5 and PM 10 will decrease.
5. The cost of fuel will decrease, but the cost of cars will increase.
Select the correct answer using the codes given below.
Q. भारत 1 अप्रैल, 2020 तक भारत स्टेज सिक्स (BS VI) वाहनों के उत्सर्जन मानकों को अपनाएगा।इसके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारत BS V मानकों को त्याग देगा।
2. ईंधन में सल्फर की मात्रा बढ़ जाएगी।
3. ईंधन के दहन से निकलने वाले नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा घट जाएगी।
4. PM 2.5 और PM10 की मात्रा घटेगी।
5. ईंधन के मूल्य में कमी होगी, लेकिन कारों की कीमत बढ़ जाएगी।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें: