Q. इस चट्टान में जीवाश्म का अभाव होता हैं। यह भारत के लगभग दो-तिहाई क्षेत्र में विस्तारित हैं। यह पृथ्वी के ठंडा होने पर सबसे पहले बनी सबसे पुरानी चट्टान हैं और इस क्षेत्र की चट्टानें रवादार होती है। उपर्युक्त विशेषता निम्नलिखित में किस क्रम की चट्टानों की विशेषता है?