Q. Kihoto Hollohan case,sometimes seen in the news is related to which among the following,
Q. किहोतो होलोहन मामला, जो कभी-कभी समाचारों में देखा जाता है, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है:
Explanation
The Kihoto Hollohan case referred to the case where the constitution bench of the Supreme Court analyzed in detail the various provisions of the 52nd amendment of the constitution which inserted the Tenth schedule.
The principal question before the Supreme Court in the case was whether the powerful role given to the Speaker violated the doctrine of Basic Structure — the judicial principle that certain basic features of the Constitution cannot be altered by amendments by Parliament, laid down in the landmark judgment in Kesavananda Bharati vs State Of Kerala (1973).
व्याख्या :
किहोटो होलोहन मामला उस मामले को संदर्भित करता है जहां उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने दसवीं अनुसूची में सम्मिलित संविधान के 52वें संशोधन के विभिन्न प्रावधानों का विस्तार से विश्लेषण किया।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रमुख प्रश्न यह था कि क्या अध्यक्ष को दी गई शक्तिशाली भूमिका ने बुनियादी संरचना के सिद्धांत का उल्लंघन किया है - केशव नन्द भारती बनाम केरल राज्य (1973) के ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार न्यायिक सिद्धांत जिसमें संविधान की कुछ बुनियादी विशेषताएं हैं ,को संसद संशोधन के द्वारा पर बदला नहीं सकती है ।