Q. मरूस्थलीय भागों में रेत के जमाव के कारण एक वेसिन नुमा संरचना का निर्माण होता है, तथा जब वर्षा का जल इसमें जमा होता है तो एक मौसमी झील का निर्माण होता है, जिसे प्लाया झील कहा जाता है। यह स्थालकृति निम्न मे से किसके कारण बनती है
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?