Q. नीचे दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और परिच्छेद के नीचे दिए आने वाले प्रश्न के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के लिए आपके उत्तर केवल इन्हीं परिच्छेदों पर ही आधारित होने चाहिए।
इस बात को लेकर मान्यता बढ़ रही है कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के परिणामस्वरूप अपेक्षाकृत निकट भविष्य में आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रवासन की संभावना है। जलवायु परिवर्तन प्रेरित इन प्रवासनों ने अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में नई चुनौतियों की संभावना जताई है,जिसमें अनियमित प्रवासन में वृद्धि से लेकर, मौजूदा आश्रय प्रणालियों पर दबाव और निश्चित प्रवासियों के लिए सुरक्षा अंतराल तक शामिल है। फिर भी, जलवायु परिवर्तन से प्रेरित प्रवास से संबंधित कानूनी और मानक ढाँचा, और संस्थागत भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ, सही से विकसित नहीं हुई हैं।
परिच्छेद के अनुसार, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा लेखक के लिए चिंता का विषय नहीं है?