Q. Nipun Bharat Mission, recently launched, is related to which of the following statements?
Q. हाल ही में शुरू किया गया निपुण भारत मिशन, निम्नलिखित में से किस कथन से संबंधित है?
Explanation:
The Department of School Education and Literacy has launched the National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy, NIPUN Bharat Mission in July 2021.
Statement (a) is incorrect - YUVA- Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors launched by the Ministry of Education is an Author Mentorship programme to train young and budding authors (below 30 years of age) in order to promote reading, writing and book culture in the country, and project India and Indian writings globally.
Statement (b) is correct: NIPUN Bharat Mission aims to achieve the goal of universal proficiency in foundational literacy and numeracy for every child by grade 3, as envisaged by National Education Policy 2020.
Statement (c) is incorrect: Padhe Bharat- Badhe Bharat’ is an initiative to promote reading culture among students. The initiative has been launched under 'Samagra Shiksha'. Under this initiative, the government will give an annual library grant to schools to allow students to widen their ambit of learning.
Statement (d) is incorrect: NISHTHA (National Initiative for School Heads’ and Teachers’ Holistic Advancement) is a capacity building programme for “Improving Quality of School Education through Integrated Teacher Training”. It aims to build competencies among all the teachers and school principals at the elementary stage.
व्याख्या:
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जुलाई 2021 में समझ और संख्यात्मकता ज्ञान के साथ पढ़ने में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल - निपुण (NIPUN) भारत मिशन शुरू किया है।
कथन (a) गलत है - YUVA- शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधान मंत्री की योजना देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने तथा भारत और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर लाने हेतु युवा और नवोदित लेखकों (30 वर्ष से कम आयु) को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है।
कथन (b) सही है: NIPUN भारत मिशन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा परिकल्पित कक्षा 3 तक प्रत्येक बच्चे के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता में सार्वभौमिक दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
कथन (c) गलत है: 'पढ़े भारत- बढ़े भारत' छात्रों के बीच पठन संस्कृति को बढ़ावा देने की एक पहल है। यह पहल 'समग्र शिक्षा' के तहत शुरू की गई है। इस पहल के तहत, सरकार छात्रों के सीखने के दायरे को बढ़ाने के लिए स्कूलों को वार्षिक पुस्तकालय अनुदान देगी।
कथन (d) गलत है: NISHTHA (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र प्रगति के लिए राष्ट्रीय पहल) "एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार" के लिए एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूल के प्रधानाचार्यों के बीच दक्षताओं का निर्माण करना है।