The correct option is A
Babur and Ibrahim Lodi
बाबर और इब्राहिम लोदी।
Explanation:
Option (a) is correct. By the end of 1525, Babur started from Kabul to conquer India. He occupied Lahore easily by defeating its governor, Daulat Khan Lodi. Then he proceeded against Delhi where Ibrahim Lodi was the Sultan. On 21st April 1526, the First Battle of Panipat took place between Babur and Ibrahim Lodi, who was killed in the battle.
व्याख्या:
विकल्प (a) सही है: 1525 के अंत तक, बाबर भारत पर विजय प्राप्त करने के लिए काबुल से निकल चुका था। उसने दौलत खान लोदी को हराकर आसानी से लाहौर पर कब्जा कर लिया, फिर वह दिल्ली की ओर बढ़ा, जहाँ का सुल्तान इब्राहिम लोदी था। 21 अप्रैल 1526 को, पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुई, जिसकी लड़ाई में मृत्यु हो गई।