Q. Recently, India became the first Asian country to launch a ‘Plastics Pact’. In this regard, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. हाल ही में, भारत 'प्लास्टिक समझौता' शुरू करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
Explanation:
Recently, a new platform called, the ‘India Plastic Pact’, was launched by the British High Commissioner to India. By launching the Plastics Pact this year, India aims to enable businesses to transition towards a circular economy for plastics by 2030.
Statement 1 is correct: The new platform called, the ‘India Plastic Pact,’ was launched by the British High Commissioner to India. The World-Wide Fund for Nature-India (WWF India) and the Confederation of Indian Industry (CII) have jointly developed a platform to promote a circular system for plastics.
Statement 2 is incorrect: This initiative is to reduce and recycle (and not to eliminate) the plastic in the country, not eliminate its use. India's Plastic Pact target is to be achieved by 2030. Its target is 100% plastic recyclable and 50% recycling of plastic.
व्याख्या:
हाल ही में, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा 'भारत प्लास्टिक समझौता' नामक एक नवीन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष प्लास्टिक समझौते की शुरुआत करके, भारत का लक्ष्य 2030 तक व्यवसायों को प्लास्टिक हेतु एक चक्रीय अर्थव्यवस्था की ओर संक्रमण करने में सक्षम बनाना है।
कथन 1 सही है: 'भारत प्लास्टिक समझौता' नामक नवीन प्लेटफॉर्म भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा शुरू किया गया था। प्रकृति के संरक्षण हेतु विश्वव्यापी कोष-भारत (WWF इंडिया) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने संयुक्त रूप से प्लास्टिक हेतु एक चक्रीय प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए एक मंच का विकास किया है।
कथन 2 गलत है: यह पहल देश में प्लास्टिक को कम करने और उसके पुनर्चक्रण (खत्म करने के लिए नहीं) हेतु है, न कि इसके उपयोग को खत्म करने के लिए। भारत का प्लास्टिक समझौता लक्ष्य 2030 तक हासिल किया जाना है। इसका लक्ष्य 100% प्लास्टिक पुनः चक्रित करने योग्य और 50% प्लास्टिक का पुनर्चक्रण करना है।