Q. “The East India Company took over the responsibility of administration and its officials were appointed as Nawabs. The outflow of gold from Britain had entirely stopped to finance Company expenses after emerging victorious in this battle. The Company now appointed Residents in Indian states to serve their interests in political and commercial fields.”
Which of the following battles is referred to in the passage given above?
Q. “ईस्ट इंडिया कंपनी ने प्रशासन की जिम्मेदारी संभाली और उसके अधिकारियों को नवाब के रूप में नियुक्त किया गया। इस लड़ाई में विजयी होने के बाद कंपनी के खर्चों को पूरा करने के लिए ब्रिटेन से सोने को बाहर भेजे जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया था। अब कंपनी ने राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में अपने हितों की पूर्ति हेतु भारतीय राज्यों में रेजीडेंटों को नियुक्त किया।"
उपर्युक्त परिच्छेद में निम्नलिखित में से किस युद्ध को संदर्भित किया गया है?