Q. What is the correct chronological sequence of the following Maratha confederacies joining the Subsidiary Alliance?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित मराठा संघों का सहायक गठबंधन में शामिल होने का सही कालानुक्रमिक क्रम क्या है?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
The correct chronological order is:
2- Peshwa (1802): By the Treaty of Bassein (December, 1802), Peshwa agreed to join the Subsidiary Alliance.
4- Bhonsle (1803): By the Treaty of Deogaon (December,1803), Bhonsle joined the Subsidiary Alliance and a British Resident was posted at Nagpur.
3- Sindhia (1804): By the Treaty of Burhanpur (February, 1804) that was signed in which Sindhia agreed to enter into the Subsidiary Alliance with British (not the Treaty of Surji-Arjangaon of December 30, 1803).
1-Holkar (1818): After Malhar Rao II (1811-33) was defeated in the battle of Mahidpur the Treaty of Mandsaur (January, 1818) was signed between the Holkars and the British and a resident was appointed at Holkar's Court (hence they joined the Subsidiary Alliance).
व्याख्या:
सही कालानुक्रमिक क्रम है:
2- पेशवा (1802): बेसिन की संधि (दिसंबर, 1802) के द्वारा पेशवा सहायक गठबंधन में शामिल होने के लिए सहमत हो गए।
4- भोंसले (1803): देवगाँव की संधि (दिसंबर, 1803) के द्वारा भोंसले सहायक गठबंधन में शामिल हो गए और एक ब्रिटिश रेजिडेंट को नागपुर में तैनात किया गया।
3- सिंधिया (1804): बुरहानपुर की संधि (फरवरी, 1804) के द्वारा सिंधिया ने ब्रिटिश के साथ सहायक गठबंधन में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की (30 दिसंबर, 1803 के सुरजी-अर्जनगाँव की संधि नहीं)।
1-होल्कर (1818): महिदपुर की लड़ाई में मल्हार राव द्वितीय (1811-33) की हार के पश्चात होल्कर और अंग्रेजों के बीच मंदसौर की संधि (जनवरी,1818) हुई थी और होल्कर के दरबार में एक रेजिडेंट नियुक्त किया गया था (इस प्रकार वे सहायक गठबंधन में शामिल हो गए)।