Q. Which of the following constitute the liabilities of the Reserve Bank of India?
Select the correct answer using the codes given below:Q. निम्नलिखित में से भारतीय रिजर्व बैंक की देनदारियाँ कौन सी हैं?
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: Deposits held by Governments, banks and other institutions with the RBI are part of liabilities of the RBI. These represent the balances maintained with the Reserve Bank, by banks, the Central and State Governments (cash balances, MSS etc.), All India Financial Institutions, such as Export-Import Bank (EXIM Bank), NABARD, Foreign Central Banks, International Financial Institutions, balances in Employees’ Provident Fund, Depositor Education and Awareness Fund (DEA Fund), amount outstanding against Reverse Repo, Medical Assistance Fund (MAF) etc.
Statement 2 is correct: The notes in circulation comprise:-
Statement 3 is incorrect: India's Foreign Exchange Reserves comprise Foreign Currency Assets, Gold, SDR's and Reserve Bank positions with the International Monetary Fund (IMF). The foreign currency reserves act as assets of RBI. They can be used for multiple purposes like to back the issuance of notes along with rupee securities and gold. In the Banking Department, foreign currency reserves include foreign currency assets and balances with foreign entities like Bank for International Settlements (BIS), foreign commercial banks etc.
Statement 4 is correct: Paid-up Capital and Reserve Fund: The Capital of the Bank is held by the Government of India and reserve funds i.e. Credit (Long-term Operations) Fund, National Agricultural Credit (Stabilisation) Fund, National Industrial Credit (Long-term Operations) Fund of the Bank are part of other liability.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: रिजर्व बैंक में सरकारों, बैंकों और अन्य संस्थानों द्वारा जमा की गयी राशि इसकी देनदारियों का हिस्सा होती हैं। इनमें बैंकों, केंद्र और राज्य सरकारों (नकद शेष, MSS आदि), अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों, जैसे निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक), नाबार्ड, विदेशी केंद्रीय बैंकों, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, कर्मचारी भविष्य निधि,जमाकर्त्ता शिक्षा और जागरूकता कोष (Depositor Education and Awareness Fund-DEA Fund),रिवर्स रेपो के विरूद्ध बकाया राशि, चिकित्सा सहायता कोष (Medical Assistance Fund-MAF) आदि शामिल हैं।
कथन 2 सही है: प्रचलित नोटों में शामिल हैं-
कथन 3 गलत है: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियाँ, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights-SDRs) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) के साथ देश के आरक्षित कोष की स्थिति शामिल हैं। विदेशी मुद्रा भंडार रिज़र्व बैंक की संपत्ति होती है। इसका उपयोग कई उद्देश्यों जैसे कि प्रतिभूति, स्वर्ण और नोट जारी करने के लिए किया जा सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी मुद्रा भंडार के अंतर्गत विदेशी मुद्रा आस्तियाँ और विदेशी संस्थाओं जैसे बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (Bank for International Settlements-BIS) एवं विदेशी वाणिज्यिक बैंक के पास रखी राशि शामिल होती है।
कथन 4 सही है: प्रदत्त पूँजी एवं आरक्षित कोष: बैंक की पूँजी भारत सरकार के पास होती है और इसके आरक्षित कोष जिसके अंतर्गत ऋण (दीर्घकालिक परिचालन) कोष, राष्ट्रीय कृषि ऋण (स्थिरीकरण) कोष, राष्ट्रीय औद्योगिक ऋण (दीर्घकालिक परिचालन) कोष आदि आते हैं, अन्य देनदारियाँ हैं।