Q. Which of the following Fundamental Rights in the Indian Constitution are available only to citizens of India and not to foreigners?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से मौलिक अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं, न कि विदेशियों को?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
The Fundamental Rights are guaranteed by the Constitution to all persons without any discrimination. They uphold the equality of all individuals, the dignity of the individual, the larger public interest and unity of the nation.
Statement 1 is correct: Prohibition of discrimination on grounds of religion, race, caste, sex or place of birth (Article 15) is available only to citizens of India and not to foreigners.
Statement 2 is incorrect: Freedom to manage religious affairs (Article 26) is available to both citizens of India and foreigners (except enemy aliens).
Statement 3 is correct: Protection of language, script and culture of minorities (Article 29) is available only to citizens of India and not to foreigners.
Statement 4 is incorrect: Protection against arrest and detention in certain cases (Article 22) is available to both citizens of India and foreigners (except enemy aliens).
व्याख्या:
संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों की गारंटी सभी व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के दी गई है। ये सभी व्यक्तियों की समानता, व्यक्ति की गरिमा, व्यापक सार्वजनिक हित और राष्ट्र की एकता को बनाए रखते हैं।
कथन 1 सही है: धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध (अनुच्छेद 15) केवल भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध है, विदेशियों को नहीं।
कथन 2 गलत है: धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26) भारत के नागरिकों और विदेशियों (दुश्मन देश के नागरिकों को छोड़कर) दोनों के लिए उपलब्ध है।
कथन 3 सही है: अल्पसंख्यकों की भाषा, लिपि और संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद 29) केवल भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध है, विदेशियों को नहीं।
कथन 4 गलत है: कुछ मामलों में गिरफ्तारी और नजरबंदी के खिलाफ संरक्षण (अनुच्छेद 22) भारत के नागरिकों और विदेशियों (दुश्मन देश के नागरिकों को छोड़कर) दोनों के लिए उपलब्ध है।