Q. Which of the following Indigenous Games will be a part of Khelo India Youth Games (KIYG) 2021?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्वदेशी खेल खेलो भारत युवा खेल (KIYG) 2021 में शामिल होगा?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
Explanation:
Khelo India Youth Games (KIYG) is a part of the revamped national programme for the development of sports ‘Khelo India’ which was approved by the Union Cabinet in 2017. Khelo India programme has been introduced to revive the sports culture in India at the grass-roots level by building a strong framework for all sports played in our country and establish India as a great sporting nation.
Recently, the Sports Ministry has approved the inclusion of four Indigenous Games to be a part of the Khelo India Youth Games (KIYG) 2021. The games include: Gatka, Kalaripayattu, Thang-Ta and Mallakhamba, along with Yogasana.
व्याख्या:
खेलो भारत युवा खेल (KIYG) ‘खेलो इंडिया’ के विकास के लिए संशोधित राष्ट्रीय कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसे 2017 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था।हमारे देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करके भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया है।हाल ही में खेल मंत्रालय ने चार स्वदेशी खेलों को खेलो भारत युवा खेल (KIYG) 2021 में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।खेल में क्रमशः गटका, कलारिपयाट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं।