Q. Which of the following is/are the elements of ‘basic structure’ of the constitution?
Select the correct answer using the code given below:
Q. संविधान की ’आधारभूत संरचना’ के तत्व निम्नलिखित में से कौन है/हैं?
निम्नलिखित कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनें:
Explanation:
Statements 1, 3 and 4 are correct: In the Kesavananda Bharati case (1973) the Supreme Court stated that Parliament is empowered to abridge or take away any of the Fundamental Rights. At the same time, it laid down a new doctrine of the ‘basic structure’ (or ‘basic features’) of the Constitution. It ruled that the constituent power of Parliament under Article 368 does not enable it to alter the ‘basic structure’ of the Constitution.
The supreme court held that the Parliament under Article 368 can amend any part of the Constitution including the Fundamental Rights but without affecting the ‘basic structure’ of the Constitution. However, the Supreme Court is yet to define or clarify as to what constitutes the ‘basic structure’ of the Constitution. From the various judgements, the following have emerged as ‘basic features’ of the Constitution or elements/components/ingredients of the ‘basic structure’ of the constitution:
Statement 2 is incorrect: In India, the Supreme Court recognised the supremacy of the constitution as the ‘basic structure’ of the constitution not the supremacy of the judiciary.
व्याख्या:
कथन 1, 3 और 4 सही हैं: केशवानंद भारती वाद (1973) में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि संसद को किसी भी मौलिक अधिकार का हनन करने या उसे समाप्त करने का अधिकार है। इसके साथ ही, इसने संविधान की ’आधारभूत संरचना’ (या मूल विशेषताओं) का एक नया सिद्धांत निर्धारित किया। न्यायालय ने कहा कि अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संसद अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत संविधान की ’आधारभूत संरचना’ में परिवर्तन नहीं कर सकती।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संसद मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकती है, परंतु इससे संविधान की 'आधारभूत संरचना' प्रभावित नहीं होनी चाहिए। हालाँकि, न्यायालय द्वारा यह परिभाषित अथवा स्पष्ट करना शेष है कि संविधान की 'आधारभूत संरचना' क्या है। इसके द्वारा दिए गए विभिन्न निर्णयों के आधार पर संविधान की ’मूल विशेषताओं’ या इसकी 'आधारभूत संरचना' के तत्व/ घटक/ अवयव निम्नलिखित हैं:
कथन 2 गलत है: सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की सर्वोच्चता को 'आधारभूत संरचना' के रूप में मान्यता दी है न कि न्यायपालिका की सर्वोच्चता को।