Q. Which of the following statements are correct regarding Jainism?
Select the correct answer using the code given below.
Q. जैन धर्म के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें।
Explanation:
Statement 1 is incorrect
Vardhamana Mahavira is referred to as Nigantha Nataputta by Buddhist Texts. According to Jain tradition ,Mahavira was not the founder of jainism, but the last of the 24 Tirthankaras. According to the Jaina tradition ,Risabha was the founder of the sect.He is considered as the first Tirthankara.
Statement 2 is correct
Mahavira taught in Ardha-Magadhi,the language of common people ,he discarded the Sanskrit language.The earliest jaina works were written in Aparbrahmsa.
Statement 3 is correct
According to jain tradition god is lower than the jina.
व्याख्या :
कथन1 गलत है । वर्धमान महावीर को बौद्ध ग्रंथों में निग्रंथ नटपुत्त के रूप में जाना जाता है। जैन परंपरा के अनुसार महावीर जैन धर्म के संस्थापक नहीं थे बल्कि 24 तीर्थंकरों में से अंतिम थे। जैन परंपरा के अनुसार ऋषभ संप्रदाय के संस्थापक थे। उन्हें पहला तीर्थंकर माना जाता है।
कथन 2 सही है । महावीर ने अर्द्ध-मगधी में आम लोगों को शिक्षा दी । उन्होंने संस्कृत भाषा को त्याग दिया। जैन कृतियाँ अपभ्रंश में लिखी गईं।
कथन 3 सही है । जैन परंपरा के अनुसार देवता जिन से कमत्तर है।
स्रोत: बाइजस आर्ट एंड कल्चर Pg.no 28 और ओल्ड Ncert प्राचीन भारत Pg.No 93