Q. Which of the following statements with reference to ‘National Investment and Manufacturing Zones’ is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. 'राष्ट्रीय निवेश एवं विनिर्माण क्षेत्र' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
The National Investment & Manufacturing Zones (NIMZs) are an important instrumentality of the manufacturing policy. The NIMZ policy aims to galvanize the manufacturing sector by bringing in domestic and foreign investments. The National Manufacturing Policy (NMP) has the objective of enhancing the share of manufacturing in GDP to 25% and creating 100 million jobs.
Statement 1 is correct: The National Investment & Manufacturing Zones (NIMZs) aim to provide a productive environment for persons transitioning from the primary to the secondary and tertiary sectors.
Statement 2 is incorrect: They are notified by the central government but declared as industrial townships by the respective state governments. This is to enable NIMZs to function as self-governing autonomous bodies.
व्याख्या:
राष्ट्रीय निवेश एवं विनिर्माण क्षेत्र (NIMZ) विनिर्माण नीति के महत्त्वपूर्ण साधन हैं। NIMZ नीति का उद्देश्य घरेलू और विदेशी निवेश के द्वारा विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय विनिर्माण नीति (NMP) का उद्देश्य सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना और 10 करोड़ रोजगार का सृजन करना है।
कथन 1 सही है: राष्ट्रीय निवेश और विनिर्माण क्षेत्र (NIMZs) का उद्देश्य प्राथमिक से द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में स्थानांतरण करने वाले व्यक्तियों को एक उत्पादक वातावरण प्रदान करना है।
कथन 2 गलत है: इन्हें केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाता है परंतु औद्योगिक टाउनशिप संबंधित राज्य सरकारों द्वारा घोषित किया जाता है। ऐसा उन्हें स्वशासी स्वायत्त निकायों के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाता है।