Q. Which of the following was/were the reasons for the success of the Indigo Revolt in 1859-60?
Select the correct answer using the code given below.
Q. निम्नलिखित में से कौन सा/से 1859-60 में नील विद्रोह की सफलता के कारण था/थे?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: There was complete unity among Hindu and Muslim peasants during the indigo Revolt.
Statement 2 is correct: Intelligentsia of Bengal organized a powerful campaign in support of the rebellious peasantry. It carried on newspaper campaigns, organized mass meetings etc.
Statement 3 is correct: A major reason for the success of the Indigo Revolt was the tremendous initiative, cooperation, organization and discipline of ryots.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: नील विद्रोह के दौरान हिंदू और मुस्लिम किसानों के मध्य पूर्ण एकता थी।
कथन 2 सही है: बंगाल के बुद्धिजीवियों ने विद्रोही किसानों के समर्थन में एक शक्तिशाली अभियान चलाया। इन्होंने समाचारपत्रों में अपने लेख द्वारा तथा जनसभाओं के माध्यम से विद्रोह को मजबूत आधार दिया।
कथन 3 सही है: नील विद्रोह की सफलता का एक बड़ा कारण रैयतों की बेहतरीन पहल, सहयोग, संगठन और अनुशासन था।