Q. Who among the following was the author of books 'Shrimad Bhagavad Gita Rahasya'.
Q. निम्नलिखित में से कौन श्रीमद भगवद गीता रहस्य के लेखक थे?
Explanation:
Tilak wrote “Shrimad Bhagavad Gita Rahasya” in prison at Mandalay – the analysis of ‘Karma Yoga’ in the Bhagavad Gita, which is known to be a gift of the Vedas and the Upanishads. He was conferred with the title of “Lokmanya“, which means “accepted by the people (as their leader)”. Mahatma Gandhi called him “The Maker of Modern India“.Tilak was one of the first and strongest advocates of Swaraj.
व्याख्या
तिलक ने "श्रीमद्भगवद् गीता रहस्य" तथा भगवद्गीता में 'कर्म योग' का विश्लेषण को मांडले जेल में लिखा था जिसे वेदों और उपनिषदों के उपहारों के रूप मे जाना जाता है।
उन्हें "लोकमान्य" की उपाधि से सम्मानित किया गया, जिसका अर्थ है "लोगों द्वारा स्वीकार किया गया (उनके नेता के रूप में)"। महात्मा गांधी ने उन्हें "आधुनिक भारत का निर्माता" कहा। तिलक स्वराज के पहले और सबसे मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे।