Q. With reference to Battle of Buxar, consider the following statements:
Select the correct answer using the code below
Q. बक्सर की लड़ाई के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही विकल्प का चुनाव करें:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: Battle of Buxar ended with the signing of Treaty of Allahabad in 1765 by Shah Alam II and Robert Clive of East India Company. Awadh was annexed to the English East India Company under the terms of the Doctrine of Lapse on the grounds of internal misrule on 7 February 1856 AD by the order of the Governor General of the Lord Dalhousie.
Statement 2 is correct: The British secured Diwani rights or the right to collect taxes of Bengal, Bihar and Orissa to the East India Company. Tax exempt status was also restored to the Company.
व्याख्या
कथन 1 गलत हैः बक्सर का संघर्ष 1765 में इलाहाबाद की संधि जिस पर ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाइव और शाह आलम द्वितीय द्वारा हस्ताक्षर करने के साथ समाप्त हो गया।अवध को लार्ड डलहौजी के गवर्नर जनरल के आदेश से 7 फरवरी 1856 को कुशासन के आधार पर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी में मिला लिया गया था।
कथन 2 सही हैः ब्रिटिश ने दिवानी अधिकार या ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा में कर लेने का अधिकार मिल गया था।कंपनी को कर छूट भी मिली।