Q. With reference to budgetary process during British India, consider the following statements:
1. Preparation of annual budget and laying it before the Legislature was first introduced in India in 1860.
2. The Act of 1892 allowed the right to discuss the budget under certain conditions for the first time only in the Central Legislative Council.
3. Right to ask supplementary questions over the budget was not conceded until 1919.
Which of the above given statements is/are correct?
Q. ब्रिटिश भारत के दौरान बजटीय प्रक्रिया के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारत में पहली बार 1860 में वार्षिक बजट तैयार करने एवं इसे विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
2. पहली बार 1892 के अधिनियम के द्वारा केवल केंद्रीय विधान परिषद में कुछ शर्तों के तहत बजट पर चर्चा करने की अनुमति दी गयी।
3. 1919 तक बजट पर पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं दिया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?